Saturday, 4 November 2017

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बना दुनिया का दूसरा सबसे श्रेष्ठ एयरपोर्ट

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बना दुनिया का दूसरा सबसे श्रेष्ठ एयरपोर्ट 
Airport Council International (ACI) ASQ 2016 रैंकिंग के अनुसार राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, विशाल हवाई अड्डों की केटेगरी (40 मिलियन से अधिक यात्री प्रति वर्ष) में दुनिया का दूसरा सबसे श्रेष्ठ हवाई अड्डा बन गया है। 
Ndtv की खबर के अनुसार 'दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' ने सोमवार को इसकी घोषणा की। DIAL जी.एम.आर. ग्रुप की अध्यक्षता वाला संघ है, जो आई.जी.आई. एयरपोर्ट को ऑपरेट और मैनेज करता है। 
दिल्ली एयरपोर्ट के साथ ही मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और सिंगापूर के Changi एयरपोर्ट को भी दूसरा स्थान मिला है। वही पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया का Incheon एयरपोर्ट आता है। 
दिल्ली एयरपोर्ट में यात्री क्षमता अधिक होने के साथ ही कई और खासियते हैं। आइए उनके बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं।

पैसेंजर ट्रैफिक के मामले में यह 2009 से देश का व्यस्ततम एयरपोर्ट है। 

पैसेंजर ट्रैफिक के मामले में यह 2009 से देश का व्यस्ततम एयरपोर्ट है। 

2010 में 'टर्मिनल-3' के बन जाने से यह भारत और दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा एविएशन हब बन गया। 

2010 में 'टर्मिनल-3' के बन जाने से यह भारत और दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा एविएशन हब बन गया। 
'टर्मिनल-3' दुनिया का 8वां सबसे बड़ा पैसेंजर टर्मिनल है। 

2014-15 में पहले स्थान पर था दिल्ली एयरपोर्ट 

2014-15 में पहले स्थान पर था दिल्ली एयरपोर्ट 
लगातार 2 साल तक 25-40 मिलियन प्रतिवर्ष केटेगरी में यह पहले स्थान पर काबिज था। इससे पहले 2011-13 तक भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर था। 

ताजा रैंकिंग में दिल्ली एयरपोर्ट को 5 में से 4.99 अंक मिले हैं, जो पिछले वर्ष 4.96 था। 

ताजा रैंकिंग में दिल्ली एयरपोर्ट को 5 में से 4.99 अंक मिले हैं, जो पिछले वर्ष 4.96 था। 
ACI के ASQ, 34 प्रमुख परफॉरमेंस इंडिकेटर्स पर यात्रियों की राय का आकलन करते हैं। 

दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल को 2007 में "e-Asia 2007" अवार्ड मिला था। 

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का इंटीरियर भी लाजवाब है। 

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का इंटीरियर भी लाजवाब है। 

इसके रनवे पर विशालकाय 'एयरबस A380 एयरक्राफ्ट' को भी हैंडल करने की क्षमता है। 

इसके रनवे पर विशालकाय 'एयरबस A380 एयरक्राफ्ट' को भी हैंडल करने की क्षमता है। 

आने वाले वक़्त में और भी बेहतर होगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट 

आने वाले वक़्त में और भी बेहतर होगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट 
इस उपलब्धि के बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट के विस्तार कार्य में और तेजी आएगी।

No comments:

Post a Comment