Saturday, 4 November 2017

जमीन से 500 फ़ीट ऊपर कांच से बना हुआ है यह स्वीमिंग पूल, इसमें नहाने के लिए चाहिए जिगरा

जमीन से 500 फ़ीट ऊपर कांच से बना हुआ है यह स्वीमिंग पूल, इसमें नहाने के लिए चाहिए जिगरा
गर्मी का प्रकोप तो आप देख ही रहे हैं। दिन में बाहर निकलने पर ऐसा लगता है जैसे किसी भट्टी के पास से गुजर रहे हों। ऐसे में अगर किसी का घूमने जाने का मन होता है, तो सबसे अच्छा ऑप्शन ऐसी जगह होती है जहाँ पर पानी मौजूद हो। इससे एक पंथ दो काज हो जाते हैं। नहाना भी और घूमना भी।
पानी वाली जगह के साथ-साथ अगर आपको एडवेंचर भी मिल जाए तो कैसा हो। सुनकर आपको जरूर अच्छा लग रहा होगा लेकिन ये एडवेंचर काफी तूफानी है। आज मैं आपको ऐसे स्वीमिंग पूल के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ जाना बच्चों का खेल नहीं है। इसके लिए आपको जिगरा चाहिए। यह जमीन से 500 फ़ीट ऊपर, पारदर्शी कांच से बना, हवा में तैरता हुआ स्वीमिंग पूल है। इसमें तैरते वक़्त आपको सड़क से गुजरती गाड़ियां भी साफ़-साफ़ नज़र आएंगी।
इसकी तस्वीरें देखकर आप भी यही कहेंगे कि इसमें तैरने वाले वाकई खतरों के खिलाड़ी हैं। 
यह डरावना स्वीमिंग पूल अमेरिका में Houston, Texas में स्थित Market Square की 42वीं मंजिल पर बनाया गया है।

नज़दीक से इस तरह दिखता है यह स्वीमिंग पूल 

नज़दीक से इस तरह दिखता है यह स्वीमिंग पूल 
आप जितने पास से इसे देखेंगे ये आपको उतना ही खतरनाक लगेगा। 

इसमें तैरते समय इस तरह दिखती है जमीन

इसमें तैरते समय इस तरह दिखती है जमीन
स्वीमिंग पूल में तैरते समय जमीन का नज़ारा कुछ इस तरह दिखाई देता है। 

ऊंचाई से डर लगने वालों के लिए किया गया है अलग से इंतजाम

ऊंचाई से डर लगने वालों के लिए किया गया है अलग से इंतजाम
जिन लोगों को ऊंचाई से डर लगता है उनके लिए बिल्डिंग में चौथे फ्लोर पर स्वीमिंग पूल बनाया गया है। 

देखने में बेहद खूबसूरत है यह स्वीमिंग पूल

देखने में बेहद खूबसूरत है यह स्वीमिंग पूल
इसके अलावा भी दुनिया में कई ऐसे खतरनाक स्वीमिंग पूल मौजूद हैं जिनमें नहाना हर किसी के बस की बात नहीं। 

हॉलिडे इन, शंघाई, चाइना

हॉलिडे इन, शंघाई, चाइना
Market Square के स्वीमिंग पूल की तरह यह स्विमिंग पूल भी जमीन से 100 मीटर ऊंचाई पर, पारदर्शी कांच से बनाया गया है। 

निमो -33, ब्रुसेल्स, बेल्जियम

निमो -33, ब्रुसेल्स, बेल्जियम
यह दुनिया का दूसरा सबसे गहरा स्वीमिंग पूल है। इसमें तैरना भी आम लोगों के बस की बात नहीं। 

'द लाइब्रेरी ब्लड रेड पूल' कोह समुई, थाइलैंड

'द लाइब्रेरी ब्लड रेड पूल' कोह समुई, थाइलैंड
यह पूल देखने में आपको ऐसा लग रहा होगा जैसे इसमें खून भरा हो, लेकिन पूल का यह कलर इसमें लगाए गए लाल, ऑरेंज और पीले रंग के टाइल्स की वजह से है।

'स्काई कोंडोस' लिमा, पेरू

'स्काई कोंडोस' लिमा, पेरू
लिमा में स्थित इन स्वीमिंग पूल्स में तैरने वालों को ऐसी फीलिंग आती है जैसे वो हवा में तैर रहे हों। 

'इन्फिनिटी पूल, मरीना सेंड रिसोर्ट', सिंगापुर

'इन्फिनिटी पूल, मरीना सेंड रिसोर्ट', सिंगापुर
सिंगापुर के मरीना सेंड रिसोर्ट में 57 फ्लोर ऊपर स्थित 'इंफिनिटी पूल' की तस्वीर देखकर ही आप समझ गए होंगे कि यह कितना खतरनाक है। 
तो अगर आपके फ्रेंड्स को भी तैरने का शौक है तो इसे उनके साथ शेयर जरूर कीजिये। 

No comments:

Post a Comment