दुनिया में अगर ट्रेन ना होती तो ना जाने क्या होता? हम कैसे एक शहर से दूसरे शहर में जा पाते। बस से लम्बा सफर करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। ऐसे भी कई लोग हैं जो सिर्फ ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं। ट्रेन आज ट्रांसपोर्टेशन का सबसे बड़ा साधन है। दुनिया की 90 प्रतिशत आबादी ट्रेन में ही सफर करती है।
फरवरी 1824 में इंजीनियर रिचर्ड ट्रवेथिक ने पहली बार भाप का इंजन चलाया था। अब देखिये आज ट्रेन हमारी जिंदगी का कितना अहम हिस्सा बन चुकी है। आपने अपने जीवन में कई तरह की ट्रेनों को देखा होगा मगर आज हम आपको जिन रेलवे ट्रैक्स और ट्रेनों से रूबरू करवा रहे हैं वो बेहद अजीब हैं।
कुछ ट्रेन उल्टी चलती हैं तो कुछ के गुजरने का रास्ता बहुत ही ज्यादा संकरा है। मगर बावजूद इसके ट्रेन का ये रोमांचक सफर जारी है। तो फिर देर किस बात की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
Chongqing Monorail
चाइना की Chongqing सिटी की यह ट्रेन एक बिल्डिंग के बीच से गुजरती है। इस बड़े से अपार्टमेंट में ट्रेन के गुजरने के लिए एक सुरंग बनाई गई है।
ऐसा रेलवे ट्रैक देखा
आगे देखिये वो ट्रेन जो गुजरती है सड़क के बीचों-बीच से।
Old Quarter, Hanoi
गुजरती ट्रेन का ऐसा नजारा आपने आज से पहले कभी नहीं देखा होगा। हनोई की इस सिटी में तंग गलियों से ट्रेन उसी तरह गुजरती है, जिस तरह हमारे यहाँ मोपेड।
जब ट्रेन गुजरती है तो लोग हटा लेते हैं सामान
आगे देखिये वो ट्रेन जो गुजरती है एयरपोर्ट से।
Gisborne Airport Train
ऐसा नजारा देखना तो छोड़िये, आपने शायद ऐसे नजारे के बारे में सोचा भी नहीं होगा। ये नजारा है न्यूजीलैंड का जहाँ एयरपोर्ट से ट्रेन गुजरती है। दरअसल यहाँ सुबह 6:30 से रात 8:30 बजे तक ही एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। बाकी समय यहाँ से ट्रेन गुजर सकती है।
160 हेक्टेयर्स में फैला है एयरपोर्ट
आगे देखिये वो रेलवे ट्रैक जो है स्पाइरल की तरह गोल-गोल
Brusio Viaduct
ये गोल-गोल रेलवे ट्रैक स्विट्जरलैंड में स्थित है। कम जगह में ट्रेन को ज्यादा ढलान देने के लिए इसे ऐसा बनाया गया है।
किसी सीनरी से कम नहीं लगता
आगे देखिये वो ट्रेन जो चलती है उल्टी।
Hanging train
जर्मनी के वुप्पर्टल में हैंगिंग ट्रेनें चलाई जाती हैं। इन ट्रेनों में रोज 82 हजार लोग ट्रैवल करते हैं। ये सेवा काफी पुरानी है। इसकी शुरूआत 1901 में हो गई थी।
हैंगिंग ट्रेन के ट्रैक की लंबाई 13.3 किलोमीटर
आपको अगर इन अजीबोगरीब रेलवे ट्रैक्स के बारे में जानकार मजा आया हो तो इन्हें अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें। अगर आप कुछ और अजीबोगरीब रेलवे ट्रैक्स के बारे में जानते हैं तो हमें कमेंट्स के जरिये जरूर बताइये।
No comments:
Post a Comment