भारत में इस महाशिवरात्रि पर शिव जी की सबसे बड़ी मूर्ति का अनावरण यानि कि उद्घाटन होने जा रहा है। यह मूर्ति तमिलनाडु के कोयम्बटूर नगर में बनायी गयी है, जिसका उद्घाटन कल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
इस मूर्ती में भगवान शिव जी का जो चेहरा बनाया गया है वह 112 फीट का है जो विश्व में सबसे बड़ा है।
कल से आम जनता के लिए खुलेगी शिवजी के सबसे बड़े चेहरे वाली मूर्ति
भगवान शिव की यह अद्भुत मूर्ति जिसे 'अदियोगी' नाम दिया गया है, कल से आम जनता के लिए दर्शन हेतु खोल दी जाएगी।
इस भव्य चेहरे को डिज़ाइन करने में ढाई वर्ष का समय लगा है
इस 112 फीट ऊँचे भगवान् शिव के चेहरे के डिज़ाइन मात्र को बनाने में लगभग 2.5 वर्ष का समय लग गया। इस चेहरे को डिज़ाइन करने का कार्य ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने किया और इन्हीं की टीम द्वारा अदियोगी शिव के भव्य चेहरे को मात्र आठ महीनों में बना कर खड़ा कर दिया गया।
112 फीट बड़ी यह मूर्ति बनी है स्टील से
इस भव्य मूर्ति की खासियत यह है कि इसे पत्थर द्वारा नहीं अपितु स्टील द्वारा बनाया गया है। स्टील के कई टुकड़ों को एक साथ जोड़कर इस अद्भुत और अति सुन्दर शिवजी के चेहरे का निर्माण किया गया है।
शिव जी के नंदी की भी अद्भुत मूर्ति का होगा अनावरण
इसके अतिरिक्त ईशा फाउंडेशन में ही बनी इस मूर्ति के अलावा आपको यहाँ शिवजी की सवारी नंदी की भी बेहद सुन्दर मूर्ति देखने को मिलेगी, जिसमें 20 टन से अधिक सामग्री भरी गयी है।
विश्व के सबसे बड़े पारे के शिवलिंग के भी लोगों को मिल सकेंगे दर्शन
यहाँ 13 फीट 9 इंच का एक शिवलिंग भी मौजूद है, जिसे 'ध्यानलिंग' का नाम दिया गया है। यह विश्व का सबसे बड़ा पारे का शिवलिंग है। इसके साथ ही सद्गुरु जग्गी वासुदेव के अनुसार इन मूर्तियों को इस प्रकार बनाया गया है कि इनके रख रखाव में न्यूनतम मेहनत व रकम खर्च हो।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से होगा इस मूर्ति का अनावरण
ईशा फाउंडेशन में कल इस भव्य मूर्ति के उद्घाटन के पश्चात शाम 6 बजे से महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा जो अगले दिन की सुबह 6 बजे तक चलेगा। इसमें कुछ मशहूर हस्तियाँ भी शामिल होंगी और सत्संग का आयोजन भी होगा। इस कार्यक्रम को 23 टीवी चैनलों पर व इन्टरनेट पर टेलीकास्ट भी किया जाएगा।
ऐसी ही भव्य मूर्ति देश के अन्य तीन बड़े शहरों में भी बनेगी
सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी का कहना है कि, ऐसी ही 112 फीट ऊँची शिव जी की छवि अन्य तीन शहरों में भी बनायी जाएगी, जिसमें दिल्ली, वाराणसी और मुंबई शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment