दुनियाभर में कई नामी एयरलाइन्स हैं। एयरलाइन्स का नाम सुनते ही दिमाग में खूबसूरत फ्लाइट अटेंडेंट की झलक आँखों के सामने आने लगती है। अगर आपसे ये कहा जाए कि फ्लाइट अटेंडेंट बिकिनी में आपका स्वागत-सत्कार करेंगी, तो क्या आप यकीन कर पाएँगे? नहीं न! लेकिन वाक़ई में ऐसा हो रहा है। जी हाँ, बिज़नेस इनसाइडर की खबर के मुताबिक़, ये ख़ास नज़ारा वियतनाम की एयरलाइन 'वियतजेट एयर' में देखने को मिल रहा है। जहाँ खूबसूरत फ्लाइट अटेंडेंट हॉट बिकिनी में पैसेंजर का स्वागत कर रही हैं। इसके नतीजतन ये एयरलाइन चर्चा का विषय बनी हुई है।
पैसेंजर्स को फ्लाइट अटेंडेंट का ये हॉट बिकिनी अवतार काफ़ी पसंद आ रहा है। साथ ही इस आईडिया से एयरलाइन को काफ़ी फायदा होता हुआ नज़र आ रहा है।
आइये देखते हैं।
वियतनाम में काम कर रही है ये एयरलाइन
'बिकिनी एयरलाइन' में अगर आप सफर कर रहे हैं तो यहाँ आपको एयरहोस्टेस महिलाएँ बिकिनी में ही मिलेंगी। फिलहाल यह एयरलाइन अभी वियतनाम में काम कर रही है।
महिला है इस एयरलाइन की मालकिन
इस एयरलाइन की मालिक 'न्गुयेन थि फुओंग थाओ' नाम की महिला है। अपने बिकिनी एयर होस्टेस वाले आईडिया से वह विश्व की एक खरबपति महिला बन चुकी हैं।
6 महीने तक करना पड़ता है वेट
इस फ्लाइट में सफ़र करने के लिए ग्राहकों को लम्बी वेटिंग से गुजरना पड़ता है। कई बार तो यह वेटिंग 6 माह से भी ज्यादा हो जाती है।
इस एयरलाइन का है एकतरफ़ा कब्ज़ा
बिकिनी आईडिया के कारण वियतनाम की लगभग 40 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट पर बिकिनी एयरहोस्टेस वाली यह कंपनी कब्जा कर चुकी है।
फ़ोटो खींचने की पूरी आज़ादी
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को बिकिनी गर्ल्स की फोटो तक खींचने की आजादी दी हुई है। असल में कंपनी का मूल काम सिर्फ और सिर्फ ग्राहकों को प्रसन्न करना है।
कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता
इस एयरलाइन की सबसे अच्छी बात ये है कि कोई भी व्यक्ति इन बिकिनी एयरहोस्टेस या फ्लाइट में मौजूद किसी भी महिला के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।
वियतजेट एयरलाइन है असली नाम
इस एयरलाइन का असली नाम वैसे वियतजेट एयरलाइन्स है। लेकिन अब इसे विश्व में बिकिनी एयरलाइन के नाम से जाना जाता है।
80% फ्लाइट्स को खरीद चुकी है ये कंपनी
बिकिनी एयरलाइन कम्पनी दावा करती है कि उसने वियतनाम की 80 प्रतिशत से अधिक फ्लाइट्स को ही खरीद लिया है। लेकिन अब भी कुछ लोग किराये की वजह से इसमें सफ़र नहीं कर पाते है।
रूप और अंदाज होना चाहिए सेक्सी
एयर होस्टेज की भर्ती करते समय भी, उनकी रूप रेखा और सेक्सी अंदाज को सामने रखा जाता है। बिकिनी एयरलाइन्स में काम करने लिए ज्यादा उत्तेजक महिलाओं की भी भर्ती नहीं की जाती।
No comments:
Post a Comment