Saturday, 4 November 2017

इन हिंदी फिल्मों को देख आप दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने को हो जाएंगे बेताब

इन हिंदी फिल्मों को देख आप दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने को हो जाएंगे बेताब 
बॉलीवुड की फिल्मों का यूँ तो सारा ज़माना ही दीवाना है। हर किसी को कोई न कोई एक्टर और फिल्में, इस हद तक पसंद आती हैं कि लोग उनकी कहानी को अपनी निजी ज़िन्दगी से जोड़कर देखने लगते हैं। वहीँ दूसरी तरफ कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो आपको जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा देती हैं या एक नई इच्छा आपके अन्दर जागृत करती हैं ।
इसी तरह बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जो आपको अपने गहरे दोस्तों से मिलने और उनके साथ ट्रिप पर जाने के लिए प्रेरित करती हैं ।

ये जवानी है दीवानी

ये जवानी है दीवानी
ये जवानी है दीवानी फिल्म बहुत हिट रही है । चार दोस्तों की इस गज़ब कहानी में गुलमार्ग की वादियाँ और मनाली की बर्फ को इस तरह दिखाया गया है कि इस फिल्म को देखते ही इन जगहों पर दोस्तों के साथ कुछ वक़्त बिताने का मन होता है । 

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के राज और सिमरन अपने अपने दोस्तों के साथ यूरोप के टूर पर जाते हैं। जहां यूरोप की प्राकृतिक सुन्दरता को बहुत बेहतर ढंग से दिखाया गया है। हम यकीन से कह सकते हैं कि आप जब भी इस फिल्म में यूरोप को देखते होंगे तो आपको भी यूरोप दर्शन की इच्छा ज़रूर होती होगी ।

चेन्नई एक्सप्रेस 

चेन्नई एक्सप्रेस 
चेन्नई एक्सप्रेस में दो दोस्त मीना लोचिनी और राहुल की अनोखी यात्रा के दौरान कईं अद्भुत नजारों को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। जिसे देखकर मन वहाँ तुरंत जाने को विचलित हो उठता है ।

दिल चाहता है

दिल चाहता है
इस फिल्म में तीन गहरे दोस्त आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना यानि कि आकाश, समीर और सिड, जब गोवा की सैर के लिए निकलते हैं तो आपको भी ज़रूर लगता होगा कि दोस्तों के साथ यदि गोवा भी नहीं घूमा तो क्या किया ।

बर्फी

बर्फी
बर्फी पिक्चर में तीनों कलाकारों के साथ, जिस जगह पर शूटिंग की गयी वह भी तारीफ़ के काबिल है। जी हां, दार्जिलिंग यूँ तो बहुत ही सुन्दर है लेकिन इस फिल्म में इसे बहुत ही आकर्षक तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म को देखने के बाद वहाँ के घंटाघर, प्रचलित ग्लेनरी कैफ़े और दार्जिलिंग की रेल की सैर करने का बहुत मन होता है ।

जब वी मेट

जब वी मेट
जब वी मेट की झल्ली लड़की 'गीत' की दुनिया दीवानी है। इस फिल्म ने हमें पंजाब, शिमला और मनाली के अनूठे दृश्यों को दिखाय। इसे देखते ही इन जगहों पर दोस्तों के साथ जाने की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है ।

ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा

ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा
इस फिल्म में तीन दोस्त शादी से पहले अपनी-अपनी एक इच्छा पूरी करना चाहते हैं। जिनकी सहायता से आप भी बड़े परदे पर "डीप सी डाइविंग", "स्काई डाइविंग" और सांडों के बीच भागने के पागलपन के खेल को अलग ही रंग में देख पाए होंगे। साथ ही इस फिल्म में स्पेन के सौन्दर्य को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है ।

3 इडियट्स

3 इडियट्स
इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बैंगलोर के आईआईएम कॉलेज में की गयी है। यह कॉलेज बेहद सुन्दर तरीके से बनाया गया है। इसके अलावा इस फिल्म में जो दृश्य 'लद्दाख' में दर्शाए गए हैं उनके अनुसार तो 'लद्दाख' घूमने अवश्य जाना चाहिए ।

No comments:

Post a Comment