Saturday, 4 November 2017

मात्र ₹99 में एयरप्लेन का सफर, AirAsia ने जारी किये धमाकेदार ऑफर्स

मात्र ₹99 में एयरप्लेन का सफर, AirAsia ने जारी किये धमाकेदार ऑफर्स 
एयरप्लेन का किराया इतना ज्यादा होता है कि मिडिल क्लास फैमिली के लिए प्लेन में सफर करना किसी सपने से कम नहीं होता। अगर आपने भी एयरप्लेन में सफर का लुत्फ़ नहीं उठाया है, तो यह खबर आपके लिए एक खुशखबरी हो सकती है, क्योंकि बजट फ्रेंडली AirAsia India ने शनिवार को इंडिया की कुछ चुनिंदा लोकेशन्स पर, वनवे रूट के लिए ये अविश्वसनीय ऑफर्स जारी किये हैं। 

लोकल फेयर्स 99 रूपए से शुरू 

लोकल फेयर्स 99 रूपए से शुरू 
वनवे रूट के लिए 99 रूपए से शरू इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए, आप 16 जनवरी 2017 से 22 जनवरी 2017 तक टिकट बुक कर सकते हैं। इन टिकट द्वारा 1 फरवरी 2017 से 6 फरवरी 2018 तक यात्रा की जा सकती है। भारत में AirAsia की सेवा बैंगलोर, चंडीगढ़, गोवा, गुआहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, कोच्चि, नई दिल्ली, विज़ाग और पुणे समेत 11 स्थानों पर उपलब्ध है।

बैंकॉक और मलेशिया का सफर करें ₹999 में 

बैंकॉक और मलेशिया का सफर करें ₹999 में 
प्रमोशनल ऑफर्स के चलते आप इंडिया से कुआलालम्पुर (मलेशिया) और बैंकॉक (थाईलैंड) की यात्रा मात्र 999 रूपए में कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप 16 जनवरी 2017 से 22 जनवरी 2017 तक टिकट बुक कर सकते हैं। इन टिकट द्वारा 16 जनवरी 2017 से 31 जुलाई 2017 तक यात्रा की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment